#kheloIndiaYouthGames #WeightLifting #Sonakshi #Bhawna
नाम करें न करें बेटे, पर नाम कमा एक दिन पिता का सिर फक्र से उठाती हैं बेटियां..। ये कहना है Jhajjar के 2 Drivers का। उस वक्त इन दोनों के आंखों में आंसू आ गए, जब दोनों बेटियों ने जीत के बाद अपने-अपने पिता के हाथों में पदक रखकर कहा, लो पापा थारी बेटियों ने पहले ही प्रयास में khelo india youth games में पदक जीतकर नेशनल में नया रिकॉर्ड भी बना दिया। यह आप दोनों के त्याग का नतीजा है।